Lagatar Desk : ब्रिटेन सरकार की वेबसाइट gov.uk सहित फाइनेंशियल टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स और ब्लूमबर्ग न्यूज सहित विभिन्न न्यूज आउटलेट द्वारा संचालित कई प्रमुख वेबसाइट मंगलवार को दुनिया भर में करीब एक घंटे के लिए बंद हो गयीं. कई प्रमुख वेबसाइटों को संभालनेवाली वाली क्लाउड कंप्यूटिंग प्रदाता फास्टली ने कहा कि उसके वैश्विक सामग्री वितरण नेटवर्क (सीडीएन) के साथ समस्याएं थीं और वह इसमें सुधार कर रहा है. फास्टली ने एक बयान में कहा कि हमने एक सेवा कांफिगरेशन की पहचान की है, जिसने वैश्विक स्तर पर हमारे पीओपी (उपस्थिति के बिंदु) में रुकावट पैदा की और उस कांफिगरेशन को अक्षम कर दिया. बयान में कहा गया है कि हमारा वैश्विक नेटवर्क ऑनलाइन वापस आ रहा है. वेबसाइटों के बंद होने के कुछ देर बाद यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
एक घंटे तक ठप रहीं कई वेबसाइट, ट्विटर पर भी असर
यह समस्या ब्रिटिश समय के अनुसार सुबह करीब 11 बजे बीएसटी से शुरू हुई और एक घंटे तक चली. अन्य प्रभावित वेबसाइटों में सीएनएन, स्ट्रीमिंग साइट ट्विच और हुलु शामिल हैं. इसने ट्विटर के इमोजीस सहित अन्य सेवाओं के कुछ हिस्सों को भी बाधित कर दिया. लगभग एक घंटे के डाउनटाइम के बाद वेबसाइटों को भी बहाल किया जाने लगा. “फास्टली” जिसे “एज क्लाउड” के रूप में जाना जाता है, को वेबसाइटों के लिए लोडिंग समय को तेज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. साथ ही इसे ‘डिनायल ऑफ सर्विस’ हमलों से बचाव और इंटरनेट ट्रैफिक चरम पर होने पर उनकी मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-रिवर व्यू मामले में सिर्फ CO,CI पर हुई कार्रवाई, भू-माफिया कमलेश अब भी गिरफ्त से बाहर
कुछ कंपनियों के पास बुनियादी ढांचा रहने को लेकर उठे सवाल
फिलहाल ऐसा लगता है कि समस्याएं स्थानीय थीं. इसका मतलब है कि इससे पूरे यूरोप और अमेरिका में कुछ विशिष्ट स्थान प्रभावित हुए. इसी तरह की समस्याओं ने अतीत में एक और बड़ी क्लाउड कंप्यूटिंग फर्म अमेजन वेब सर्विसेज को प्रभावित किया है. इस घटना से इतना इंटरनेट बुनियादी ढांचा कुछ कंपनियों के हाथों में होने पर सवाल खडे हो रहे हैं. सुरक्षा फर्म ईएसईटी के एक साइबर विशेषज्ञ जेक मूर कहते हैं कि यह इन विशाल होस्टिंग कंपनियों के महत्व और सार्थकता पर सवाल खड़े करता है. एक सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ एडम स्मिथ ने कहा कि यह गड़बड़ी सामग्री वितरण नेटवर्क के साथ इंटरनेट सेवाओं को वितरित करने में शामिल जटिल और युग्मित घटकों के बढ़ते पारिस्थितिकी तंत्र को उजागर करती है. इस वजह से एक ही समय में कई साइटों और सेवाओं में रुकावटें तेजी से बढ़ रही हैं.
इसे भी पढ़ें-शराब ने लड़खड़ाते सरकारी खजाने को संभाला, लॉकडाउन में 300% ज्यादा हुई बिक्री