छा सकते हैं. नौ अप्रैल को राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज आंधी चलने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मौसम के इस बदलाव से झारखंडवासियों को कुछ राहत मिल सकती है. बादल छाने से दिन के तापमान में कमी आएगी और चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार बदलाव होने तक गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं. सात अप्रैल तक पूरे राज्य में गर्मी कायम रहेगी. विज्ञानियों के मुताबिक मौसम में यह बदलाव हवा के रुख में परिवर्तन के कारण होगा. बंगाल की खाड़ी से होकर आने वाली दक्षिण-पूर्वी हवा के कारण आसमान में बादल छाएंगे. इसके अलावा देश के पश्चिम-उत्तर हिस्से में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी प्रभावी है. इसके प्रभाव से भी नम हवाओं का प्रभाव झारखंड पर पड़ेगा. इसे भी पढ़ें- केमिकल">https://english.lagatar.in/action-not-yet-taken-against-the-operator-of-the-chemical-factory-the-victims-family-is-pleading-for-justice/45398/">केमिकल
फैक्ट्री पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार लगा रहे न्याय की गुहार
बढ़ रही है गर्मी
इस बार झारखंड में प्री मानसून की स्थिति कमजोर है. इससे पूरे राज्य में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. आसमान साफ होने और गर्म हवा के कारण पलामू और जमशेदपुर समेत राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर चुका है. रविवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 39.1 और डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 39.4 दर्ज किया गया. मौसम में बदलाव होने से तापमान में दो से तीन डिग्री कमी आने की संभावना है. इसे भी पढ़ें- चाईबासाः">https://english.lagatar.in/chaibasa-two-naxalites-of-10-lakh-eminent-maharaja-pramanik-squad-arrested/45426/">चाईबासाः10 लाख इनामी महाराजा प्रमाणिक दस्ते के दो नक्सली गिरफ्तार
हल्की बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में आठ और नौ अप्रैल को बादल छाएंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. इस दौरान राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. मौसम के इस बदलाव से तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://english.lagatar.in/police-busted-sex-racket-four-arrested-reached-jail/45424/">पुलिसने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, पहुंचे जेल https://english.lagatar.in/criminals-fired-at-railway-project-site-in-latehar-engineer-injured/45417/
https://english.lagatar.in/bokaro-child-rights-protection-awareness-campaign-launched-in-sector-9-khatal/45390/
https://english.lagatar.in/auto-drivers-demand-to-set-up-a-vaccination-camp/45440/
Leave a Comment