Search

सीएम और कई विधायकों ने मास्क नहीं पहना, फाइन लें-सीपी, अबतक जो भी बिना मास्क के आये, सब पर हो जुर्माना- आलमगीर

Ranchi : शुक्रवार को सदन में भाजपा के सीपी सिंह ने मास्क नहीं पहननेवालों से फाइन वसूलने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सड़क पर बिना मास्क के चलनेवाले लोगों से फाइन वसूला जा रहा है. सदन में मुख्यमंत्री समेत कई विधायकों ने मास्क नहीं पहना है. इनसे फाइन वसूला जाये. जनता के बीच अच्छा मैसेज जायेगा. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 26 फरवरी से सदन चल रहा है. सीसीटीवी चेक किया जाये. अब तक जो भी विधायक बिना मास्क के आये हैं, सभी से फाइन लिया जाये. इसे भी पढ़ें - 30">https://lagatar.in/cheque-truncation-system-will-be-applicable-in-all-banks-till-30th-september-cheque-will-be-cleared-in-24-hours/39452/">30

सितंबर तक सभी बैंकों में लागू होगा Cheque Truncation System, अब 24 घंटे में हो जायेगा क्लियर

1 महीने की अतिरिक्त राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा

बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने विधानसभा में सवाल उठाया कि कोविड-19 काल में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कई नियमित और संविदा कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है. लोगों की जान बचाई. बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत दूसरे प्रदेशों ने अपने यहां कार्यरत नियमित और संविदा कर्मियों को 1 महीने का वेतन और मानदेय देकर उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया है. लेकिन झारखंड सरकार ने ऐसा नहीं किया. अमर  बाउरी ने कहा कि आखिर कब झारखंड सरकार फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वित्तीय प्रोत्साहन राशि देगी. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान रखती है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर 1 महीने की अतिरिक्त राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/33-autonomous-bodies-in-hc-experience-7-years-old-former-cs-ak-singh-has-16-ias-varnwals-wife-has-2-his-experience-is-1-year/39463/">HC

में 33 ऑटोनॉमस बॉडी, अनुभव 7 साल का, पूर्व CS एके सिंह के पास 16, IAS वर्णवाल की पत्नी के पास 2, इनका अनुभव 1 साल 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp