सितंबर तक सभी बैंकों में लागू होगा Cheque Truncation System, अब 24 घंटे में हो जायेगा क्लियर
1 महीने की अतिरिक्त राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा
बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने विधानसभा में सवाल उठाया कि कोविड-19 काल में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कई नियमित और संविदा कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है. लोगों की जान बचाई. बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत दूसरे प्रदेशों ने अपने यहां कार्यरत नियमित और संविदा कर्मियों को 1 महीने का वेतन और मानदेय देकर उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया है. लेकिन झारखंड सरकार ने ऐसा नहीं किया. अमर बाउरी ने कहा कि आखिर कब झारखंड सरकार फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वित्तीय प्रोत्साहन राशि देगी. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान रखती है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर 1 महीने की अतिरिक्त राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/33-autonomous-bodies-in-hc-experience-7-years-old-former-cs-ak-singh-has-16-ias-varnwals-wife-has-2-his-experience-is-1-year/39463/">HCमें 33 ऑटोनॉमस बॉडी, अनुभव 7 साल का, पूर्व CS एके सिंह के पास 16, IAS वर्णवाल की पत्नी के पास 2, इनका अनुभव 1 साल
Leave a Comment