Ranchi : झारखंड में कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए आखिरकार हेमंत सरकार ने सख्त कदम उठा ही लिया है. झारखंड में 22 अप्रैल सुबह 6 से 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जरूरी छूटों के साथ लॉकडाउन लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने वीडियो संदेश में यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने इस लॉकडाउन को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह नाम दिया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
सुनें सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा
जानिये, लॉकडाउन में क्या रहेगा बंद, क्या खुला
- भारत सरकार, राज्य सरकार और निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालयों के अलावा सभी कार्यालय बंद रहेंगे.
- आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें रहेंगी बंद
- कृषि, उद्योग, खनन और निर्माण कार्य चलते रहेंगे.
- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, श्रद्धालुओं पर पाबंदी रहेगी.
- अनुमति प्राप्त कार्यों को करने के अलावा कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे.
- 5 से अधिक लोगों का एक जगह जमा रहना वर्जित रहेगा.
बता दें कि बीते दो दिन पहले हुई एक सर्वदलीय बैठक में सत्तारूढ़ जेएमएम ने ही हेमंत सरकार को लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया था. इसके बाद ही कयास लगाया जा रहा था कि सरकार कभी भी लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है. इसके बाद सहयोगी दलों के नेताओं के साथ भी मुख्यमंत्री ने सुझाव मांगे थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जहां लॉकडाउन के पक्ष में थे, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव इसके पक्ष में नहीं थे. इसके बाद निर्णय सीएम हेमंत सोरेन पर छोड़ दिया गया था.
सोमवार को कोरोना के 4290 नए मामले मिले
बता दें कि सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4290 नए मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को झारखंड के विभिन्न जिले के 46 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1777 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 30477 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1502 पर पहुंच गया है.
झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 188, चतरा में 32, देवघर में 112, धनबाद में 149, दुमका में 36, पूर्वी सिंहभूम में 639, गढ़वा में 66, गिरिडीह में 53, गोड्डा में 91, गुमला में 85, हजारीबाग में 237, जामताड़ा में 49, खूंटी में 103, कोडरमा में 230, लातेहार में 90, लोहरदगा में 35, पाकुड़ में 17, पलामू में 94, रामगढ़ में 145, रांची में 1404, साहेबगंज में 153, सरायकेला में 87, सिमडेगा में 137, पश्चिमी सिंहभूम में 58 मरीज मिले हैं.
सोमवार को दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन की घोषणा की थी
सोमवार को दिल्ली सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया हैं. यह लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लगाया गया है. 26 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन.