333 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
23540 लाभुकों मिलीं 69.73 करोड़ की परिसंपत्तियां
Dhanbad : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड विकास के हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़े, इस सोच और प्रतिबद्धता के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है. पिछले साढ़े चार वर्षों में तमाम विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद सरकार राज्य को संवारने और नई दिशा देने का काम बखूबी करती आ रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. सीएम बुधवार को धनबाद में कल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जिले को 383.69 करोड़ की सौगात दी. 333 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. वहीं, 23540 लाभुकों के बीच 69.73 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
अगले महीने नई स्वास्थ्य योजना का तोहफा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अगले महीने नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों को 15 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. सिर्फ राशन कार्ड के दिखाकर लोग इस स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकेंगे.
सीएम ने इन योजनाओं का दिया तोहफा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 313 करोड़ 96 लाख 24 हज़ार 500 रुपए की 333 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इसमें 165 करोड़ 50 लाख 22 हज़ार 800 रुपए की 167 योजनाओं का उद्घाटन व 148 करोड़ 46 लाख 01 हज़ार 700 रुपए की 166 योजनाओं की आधारशिला रखी. वहीं, 23540 लाभुकों के बीच 69 करोड़ 73 लाख 99 हज़ार 11रुपए की परिसम्पतियों का वितरण किया. समारोह में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा आदि मौजूद थे.
40 लाख नए लाभुकों को मिलेगी पेंशन : बादल पत्रलेख
राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस सरकार में अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन योजना से जोड़ा गया है. 40 लाख नए लोगों को जल्द ही पेंशन का लाभ दिया जाएगा. सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही अगले महीने से सभी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. गरीबों का बकाया बिजली बिल भी माफ होगा. किसानों के 2 लाख तक का कृषि लोन भी माफ किया जाएगा. इसके लिए सिर्फ कागजी कार्रवाई बाकी है.
हर समस्या का हो रहा समाधान : सत्यानंद भोक्ता
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद से सबसे ज्यादा काम महागठबंधन की सरकार में हुआ है. आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में जितनी भी समस्याएं आईं, सभी का समाधान कर दिया गया है. केंद्र ने आवास योजना रोक दी, तो राज्य सरकार ने अपने दम पर अबुआ आवास योजना शुरू की. पिछले साढ़े चार साल में 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है. नियुक्ति के साथ स्वरोजगार के लिए 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है. जिसमे 40 फीसदी की सब्सिडी भी दी जा रही है. महिलाओं को रोजगार के लिए 3 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है.
योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार रहे अधिकारी : मथुरा
समारोह में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो जिले के अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयास से नई-नई योजनाएं लाई जा रही हैं. उन्हें धरातल पर उतारना अधिकारियों की जिम्मेदारी है. लेकिन अधिकारी जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा रहे हैं. बीस सूत्री की बैठक में पता चला कि पशुधन योजना की राशि बिना कार्य के ही लौट गई. जिले में सरकार की अन्य कई योजनाएं भी धरातल पर नहीं उतर पाई हैं. आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है. विधायक ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की नसीहत दी. कहा कि जितने काम इस सरकार में हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए.
यह भी पढ़ें : झारखंड के 1148 हाजी हज पूरा कर पहुंचे कोलकाता, हुआ स्वागत
Leave a Reply