Ranchi : विगत 32 वर्षों तक शीर्ष नक्सलियों की शरणस्थली रहे बूढ़ा पहाड़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे. ऐसा करने वाले वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. स्थानीय लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस लक्ष्य के लिए उन्होंने बंदूक-गोलियां उठायी थीं, उसे अब वे सरकारी योजनाओं से हासिल करें.
हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय में बड़ा भूमि घोटाला हुआ है. इसकी जांच अब तेज हो गयी है. महज एक माह के अंतराल में दूसरी बार अपर समाहर्ता (एडिशनल कलेक्टर) भूमि घोटाले की जांच करने के लिए बंदोबस्त कार्यालय पहुंचे. बताया जाता है कि हजारीबाग में जमीन बंदोबस्ती के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन की हेराफेरी हुई है.
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान ने रिलीज होने के दूसरे दिन गुरुवार को भी वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. निर्माताओं ने घोषणा की है कि इसने दुनियाभर में अभी तक 219.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया यहां 21 रनों से हार गई. पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 176 रन लुटाए. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.
[wpse_comments_template]