Search

दिल्ली में बोले सीएम हेमंत- सब्र करें, लोकतांत्रिक तरीके से मिलेगा जवाब

दिल्ली में समन्वय समिति की बैठक के सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया

New Delhi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बुधवार को समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल देश की राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. बहुत सारी चीजें सामने आ रही हैं. बहुत सारे सवाल भी हैं. राजनीतिक दलों की ओर से भी सवाल उठ रहे हैं. सभी चीजों का जवाब मिलेगा. हमारा देश लोकतांत्रिक है. इस लोकतांत्रिक देश में लोकतांत्रिक तरीके से जवाब मिलता है. हमारा गठबंधन सभी चीजों पर काम कर रहा है. हर रणनीति का तुरंत खुलासा नहीं हो सकता है. थोड़ा सब्र करें. भोपाल की रैली में क्या संदेश जाएगा, इस पर सोरेन ने कहा कि इंतजार करें, उस दिन का संदेश उस दिन ही पता चलेगा. कुछ लोगों के बैठक में न आने पर सोरेन ने कहा कि एलायंस ने इस बात को संज्ञान में लिया है. इस पर विमर्श हुआ है. सभी समस्या का समाधान है. सभी बीमारी का इलाज है. इसे भी पढ़ें- ‘शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-dc-takes-cognizance-of-reports-of-irregularities-in-hazaribagh-central-jail/">‘शुभम

संदेश’ इंपैक्ट : हजारीबाग सेंट्रल जेल में अनियमितता की खबरों पर डीसी ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp