Search

सीएम हेमंत सोरेन ने किया रक्तदान, बोले- हर स्वस्थ्य व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए रक्तदान किया. ब्लड डोनेट करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन की रक्षा के लिए संजीवनी का कार्य करता है. हर स्वस्थ व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए. कोविड महामारी के समय हमारे द्वारा दान दिये गये रक्त का एक-एक बूंद किसी को नया जीवन दे सकता है, रक्तदान बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है.

रिम्स ब्लड बैंक के राजीव रंजन और प्रसेन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री समय-समय पर रक्तदान कर अपना सहयोग देते रहते हैं. मुख्यमंत्री ने करीब 4 महीने पहले भी कांके स्थित सीएम हाउस में ब्लड डोनेट किया था. इसके पहले बरियातू स्थित एक स्कूल में लगे ब्लड डोनेशन कैंप भी उन्होंने रक्तदान किया था.

जूनियर डॉक्टरों के प्रयास से मिले रिम्स में डोनर

झारखंड में कोरोना का संकट है तो दूसरी ओर रक्तदान नहीं होने के चलते ब्लड बैंक खाली होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के डर से रक्तदान करने के लिए लोग डोनेशन कैंप नहीं पहुंच रहे हैं. बुधवार को रिम्स के जूनियर डॉक्टरों के प्रयास से एक दो दिन के लिए खून की व्यवस्था तो हो गयी है. लेकिन अगर डोनर नहीं आते तो आने वाले दिनों में यह संकट बढ़ सकता है. रिम्स के ब्लड बैंक में तो खून की कमी के चलते जहां थैलसेमिक बच्चों को खून मिलने में परेशानी हो रही है. अन्य मरीजों के परिजनों को बिना डोनर के ब्लड नहीं मिल रहा. ऐसे में मुख्यमंत्री ने रक्तदान कर लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक करने का काम किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp