प्रेम कुमार को आसन पर देखकर विपक्षी दल और भड़क गए
मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के विधायक सदन में काला बिल्ला लगाकर पहुंचे. विजय सिन्हा की अनुपस्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को आसन पर देखकर विपक्षी दल और भड़क गए. नेताओं ने नारेबाजी कर मांग किया किनस्पीकर और मुख्यमंत्री दोनों सदन में मैं उपस्थित होकर विवाद के बारे में जानकारी दें.नीतीश ने अपनी भावना सदन के समक्ष रखा था
इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी खड़े हुए और कहा कि मुख्यमंत्री सदन में आसन के महत्व को भलीभांति समझते हैं. सदन के संचालन के तौर-तरीकों को लेकर कुछ बातें थी, जिस पर उन्होंने अपनी भावना सदन के समक्ष रखा. संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा की विपक्ष के माननीय सदस्यों को लोकतांत्रिक और संसदीय तौर तरीकों की अच्छी जानकारी नहीं है. सदन में हो रहे शोर-शराबे के बीच दो 2:00 बजे तक कार्यवाही को स्थगित रखने की घोषणा कर दी गई.विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो गए थे
इससे पहले सोमवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा के बीच लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के एक सवाल पर तीखी बहस हुई थी. लखीसराय विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा का क्षेत्र है विधानसभा अध्यक्ष इस बात से नाराज हो गए थे एक आपराधिक व कांड में पुलिस की भूमिका ठीक नहीं थी इस कांड में पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिंदगी भूमिका नहीं थी इसे भी पढ़ें – सदस्य">https://lagatar.in/jack-board-meeting-interrupted-for-six-months-due-to-non-membership-policy-decisions-affected/">सदस्यनहीं होने के कारण छह माह से जैक बोर्ड की बैठक बाधित, नीतिगत फैसले प्रभावित [wpse_comments_template]