Patna : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 15 मई तक बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके इसका एलान किया है. सीएम ने एलान करते हुए कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है और बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किय़ा है. इसके साथ ही सीएम ने लॉकडाउन को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश अघिकारियों को दिया है. झारखंड के लोग भी संपूर्ण लॉक डाउन की मांग कर रहे हैं. पढ़ें, पब्लिक क्या कह रही…
सोमवार को 11,407 नये मरीज मिले, 82 की मौत
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में सोमवार को 11,407 नये मरीज मिले हैं. कोरोना से 82 लोगों की मौत हो गयी. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2821 हो गयी. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 13603 मरीज ठीक हो गये. बिहार में सबसे खराब स्थिति पटना की है. वहां मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बाकि सभी जिलों से अधिक है.
राजधानी पटना की स्थिति सबसे खराब
राजधानी पटना में सबसे अधिक 2028 मामले आए हैं. बिहार के अररिया में 211, अरवल में 88, औरंगाबाद में 356, बांका में 96, बेगूसराय में 510 और भागलपुर में 378 कोरोना मरीज पाये गये हैं. वहीं बक्सर में 75, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 148, गया में 662, गोपालगंज में 294, जमुई में 76, जहानाबाद में 149 और कैमूर में 98 कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.
किन जिलों में कितने केस
बिहार में कटिहार में 198, खगड़िया में 116, किशनगंज में 59, लखीसराय में 60, मधेपुरा में 155, मधुबनी में 157, मुंगेर में 175 और मुजफ्फरपुर में 653 कोरोना के नये मरीज पाये गये. वहीं नालंदा में 346, नवादा में 124, पूर्णिया में 286, रोहतास में 130, सहरसा में 499, समस्तीपुर में 290, सारण में 361, शिवहर में 70, सीतामढ़ी में 129, सिवान में 304, सुपौल में 297, वैशाली में 1035 और पश्चिम चंपारण में 549 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं.