Search

जींस विवाद में सीएम तीरथ सिंह रावत बैकफुट पर, कहा, भावनाएं आहत हुई हैं तो क्षमा मांगता हूं

NewDelhi :  फटी जींस मामले में घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत  बैकफुट पर हैं. उन्होंने इस मामले में क्षमा मांग ली है. तीरथ सिंह ने फटी जींस को लेकर दिये अपने बयान से उपजे विवाद का पटाक्षेप करने का प्रयास किया. इस संबंध में शुक्रवार को सीएम ने सफाई दी  कि परिधानों को लेकर उनकी टिप्पणी भारतीय मूल्य और संस्कृति को केंद्रित करते हुए थीं. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-and-many-legislators-did-not-wear-masks-fine-take-cp-whoever-came-without-mask-from-february-26-be-fined-alamgir/39447/">सीएम

और कई विधायकों ने मास्क नहीं पहना, फाइन लें-सीपी, अबतक जो भी बिना मास्क के आये, सब पर हो जुर्माना- आलमगीर

उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था

कहा कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था.  तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए सदैव सर्वोपरि रहा है.  हिन्दुस्तान अखबार से बात करते हुए सीएम ने कहा, यदि उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है, तो वह उसके लिए वह क्षमा मांगते हैं, कहा कि  हर व्यक्ति अपनी इच्छा-पसंद के परिधान पहनने के लिए स्वतंत्र है. बता दें कि  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी के मामले में घिरते जा रहे थे. इस मामले में उनका दूसरा वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया. वीडियो में वह श्रीनगर के कालेज का किस्सा सुनाते हुए लड़कियों के शॉर्टस पर टिप्पणी करते सुनायी दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  पश्चिम">https://lagatar.in/725-paramilitary-companies-to-be-deployed-for-peaceful-voting-in-west-bengal-crpf-dg/39412/">पश्चिम

बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 725 कंपनियां  तैनात होंगी : सीआरपीएफ डीजी  

देहरादून, अल्मोड़ा, हिरद्वार समेत कई शहरों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

तीन दिन पहले उन्होंने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी का राज्य में जगह जगह विरोध हो रहा है. बता दें कि देहरादून, अल्मोड़ा, हिरद्वार समेत कई शहरों में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी की विरोध किया जा रहा है. यह विवाद मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत के उस बयान के बाद शुरू हुआ,  जब उन्होंने देहरादून में बाल आयोग के एक कार्यक्रम में रिप्ड जींस को लेकर विवादित बयान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा था कि, आज कल के युवा घुटनों पर फटी पैंट पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं. ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए एक महिला सहयात्री की रिप्ड जींस को लेकर भी टिप्पणी की. इसे भी पढ़ें :  वर्ल्ड">https://lagatar.in/world-bank-report-32-million-middle-class-indians-reach-poverty-line-in-coronacal-approx-8-crore-bpl-increased/39406/">वर्ल्ड

बैंक रिपोर्ट- कोरोनाकाल में 3.2 करोड़ मिडिल क्लास भारतीय गरीबी रेखा में पहुंचे, 7.5 करोड़ बीपीएल बढ़े

पत्नी डॉ रश्मि रावत बचाव को आगे आयी

सीएम को घिरता देख उनकी पत्नी डॉ रश्मि रावत बचाव को आगे आयी. तीरथ के बचाव में वीडियो जारी करते हुए वह कहती हैं कि तीरथ ने जिस संदर्भ में यह बात कही है, उसका गलत मतलब निकाला गया है. उनके अनुसार, सिर्फ एक शब्द को पकड़कर विपक्षियों ने मुद्दा बना लिया है. डॉ  रश्मि ने कहा कि तीरथ का मानना है कि  महिलाओं की भागीदारी समाज और देश निर्माण के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. महिलाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाये,  हमारी पहचान को बचायें, हमारी वेशभूषा को बचाये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp