मंदिर के लिए बनेगा नया वैकल्पिक मार्ग
सौंदर्यीकरण कार्य के तहत कडरू साइड वाले पुल को डबल लेन बनाया जाएगा. पुल के दोनों ओर हरमू नदी के किनार 100-100 मीटर सीमेंट से ढाल कर मार्ग बनाया जाएगा. बायी ओर नदी के ऊपर के रास्ते को भविष्य मे आगे बढ़कर तिवारी बेचर पेट्रोल पंप के पास निकाला जाएगा. यह मंदिर के लिए नया वैकल्पिक मार्ग हो जाएगा. फिलहाल यह मार्ग मंदिर के बगल ओर पीछे बनने वाले पार्क तक ही रहेगा. इस मार्ग से लोग पार्क मे आना-जाना कर पाएंगे. मंदिर और आसपास के सौंदर्यीकरण का एक यह भी उद्देश्य है. इसे पढ़ें- चुटिया">https://lagatar.in/meeting-of-chutiya-manda-puja-committee-padma-shri-mukund-nayak-became-the-chief-patron-rajkumar-mahato-elected-president/">चुटियामंडा पूजा समिति की बैठक, पदम् श्री मुकुंद नायक बने मुख्य संरक्षक, राजकुमार महतो चुने गए अध्यक्ष
जानें, क्या-क्या होगा काम
1.मंदिर परिसर के सामने वर्तमान के मैदान का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. 2.मैदान की मिट्टी को नरम बनाया जाएगा ताकि बच्चे खेल सकें और झंडाधारी श्रद्धालु सुगमता से आ जा सकें. 3.निवारणपुर की ओर आनेवाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. 4.सड़क के किनारे वाली दीवार पर स्थानीय चित्रकारी की जाएगी, जिससे आस्था और प्रगाढ हो सके.- निवारणपुर, कडरू मार्ग एवं पुल के पास एक एक तोरणद्वार बनेंगे. मंदिर एवं मैदान के उपर से गुजर रहे विभिन्न तारों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा.
- मैदान एवं पार्क मे गजीबो, बेंच एवं पत्थर के भी बैठने का बेंच लगाया जाएगा. पूजन सामग्री, पेयजल, जूता स्टैंल और सूचना केंद्र के लिए कियोस्क भी बनाया जाएगा.
मार्च को रांची में कोल मैराथन का आयोजन, 29.70 लाख की प्राइज मनी [wpse_comments_template]