Search

लगातार दूसरे दिन 2.50 रुपये बढ़े सीएनजी के दाम, दो दिन में 5 रुपये महंगी हुई गैस

LagatarDesk : महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को चौतरफा मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के दाम भी हर दिन बढ़ रहे हैं. कंपनियों ने दिल्ली सहित कई शहरों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सीएनजी के दाम बढ़ा दिये हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है. जिसके बाद दिल्ली में सीएनजी 69.11 रुपये बिक रहा है. इसके अलावा नोएडा में भी सीएनजी की कीमत 71.67 रुपये हो गयी है. नयी कीमत आज सुबह 6 बजे से ही लागू हो गयी हैं.

इन शहरों में भी बढ़े सीएनजी के दाम

शहर  कीमत
मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली 76.34
गुरुग्राम 77.44
रेवाड़ी 79.57
करनाल और कैथाल 77.77
कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर 80.90
अजमेर, पाली, राजसमंद 79.38
इसे भी पढ़े : मां">https://lagatar.in/worshiping-maa-katyayani-will-remove-obstacles-in-marriage-offer-honey-to-mother/">मां

कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर, शहद का लगायें भोग

दो दिनों में 5 रुपये महंगी हुई सीएनजी

आपको बता दें कि IGL ने बुधवार को भी सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस तरह दो दिनों में सीएनजी 5 रुपये महंगी हो गयी है. इससे पहले 4 अप्रैल को भी कंपनियों ने दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ाये थे. एक सप्ताह से कम समय में दिल्ली में सीएनजी के दाम 9.11 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं. मुंबई में बुधवार को सीएनजी के दाम में 7 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े थे. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-legislative-council-counting-begins-for-24-seats-from-8-am-direct-contest-in-nda-rjd/">बिहार

विधानपरिषद : सुबह 8 बजे से 24 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू, NDA-RJD में सीधा मुकाबला

16 दिन में 10 रुपये बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ था. हालांकि आज तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले 16 दिन में 14 बार तेल की कीमतें बढ़ी हैं. इस तरह तेल 10 रुपये महंगा हो चुका है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।07 APR।।बेऊर जेल में अनंत की ठाठ।।सत्यपाल पर जल्द गिरेगा गाज।।कोरोना का नया वैरिएंट।।CRPC अमेंडमेंट बिल संसद से पास।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp