Search

आदिवासी मेधावी छात्रों के लिए कोचिंग जुलाई सेः चमरा लिंडा

Ranchi: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि झारखंड सरकार का कल्याण विभाग आदिवासी समुदाय के 10वीं एवं 12वीं पास मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा. यह कोचिंग आगामी जुलाई 2025 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी. मंत्री बुधवार को रांची जिला स्कूल परिसर में संचालित आकांक्षा कार्यक्रम के औचक निरीक्षण के दौरान छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जिसे सही मार्गदर्शन और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर निखारा जा सकता है. कहा कि जब हमारे आदिवासी बच्चे क्वालिटी एजुकेशन पाएंगे, तभी वे इंजीनियरिंग, मेडिकल व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि एसटी/एससी समाज के छात्रों में असीम संभावनाएं हैं. कई छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि अगर उन्हें संसाधन और अवसर मिलें, तो वे किसी भी चुनौती में सफल हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें - अब">https://lagatar.in/now-it-will-be-mandatory-for-every-private-school-to-display-pta-information-on-the-board/">अब

हर प्राइवेट स्कूल में PTA की जानकारी बोर्ड पर लगाना होगा जरूरी
आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
चमरा लिंडा ने बताया कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) का परिणाम भी जल्द घोषित होने वाला है. इसके बाद, इच्छुक और योग्य छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे. प्राप्त आवेदनों में से मेधावी छात्रों का चयन कर उन्हें विशेष रूप से मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
‘आकांक्षा’ कार्यक्रम के अंतर्गत होगा संचालन
यह कोचिंग "आकांक्षा" कार्यक्रम के अंतर्गत चलाई जाएगी, जिसे विशेष रूप से आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है. विभाग इस पहल को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी कर रहा है. इसे भी पढ़ें -JMM">https://lagatar.in/jmm-accuses-central-government-of-bias-raises-questions-on-tiranga-yatra/">JMM

ने केंद्र सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप, तिरंगा यात्रा पर उठाए सवाल
Follow us on WhatsApp