मधुपुर में खुद नामांकन कर क्यों दूसरे के लिए वोट मांग रहे कुछ निर्दलीय उम्मीदवार

सासाराम में कोचिंग संस्थान हुए बंद तो छात्रों ने किया जमकर बवाल, पथराव में कई पुलिककर्मी घायल

Sasaram : देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी राज्य की सरकारों ने नये गाइडलाइन जारी किये हैं. ऐसे में बिहार में भी नीतीश सरकार ने स्कूल और कोचिंग को बंद रखने का निर्देश जारी किया. इस देश से गुस्साये छात्रों ने सोमवार को सासाराम में जमकर बवाल किया. इसके विरोध में सोमवार को सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा और गौरक्षणी बाजार रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. वहां पहुंचे सैकड़ों की छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उग्र छात्र कलेक्ट्रेट परिसर में भी घुस गया. और वहां बने यात्री शेड में पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया. इसे भी पढ़ें -जानिये,">https://english.lagatar.in/know-why-some-independent-candidates-are-seeking-votes-for-others-by-nominating-themselves-in-madhupur/45598/">जानिये,
मधुपुर में खुद नामांकन कर क्यों दूसरे के लिए वोट मांग रहे कुछ निर्दलीय उम्मीदवार
मधुपुर में खुद नामांकन कर क्यों दूसरे के लिए वोट मांग रहे कुछ निर्दलीय उम्मीदवार