Search

कोयला खनन घोटाला :  ईडी ने कोर्ट को बताया, TMC सांसद अभिषेक की पत्नी और साली को बड़ी राशि ट्रान्सफर की गयी

Kolkata : TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उसकी बहन द्वारा पश्चिम बंगाल अवैध कोयला खनन मामले के मुख्य आरोपी से मोटी रकम लिये जाने का आरोप प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगाया है. बता दें कि बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार किये गये आरोपी अशोक कुमार मिश्रा की हिरासत की मांग करते हुए यह आरोप लगाया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे पर बड़ा आरोप लगते हुए ED ने विशेष अदालत को बताया कि मुख्य आरोपी ने बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उसकी बहन को लंदन और थाईलैंड में बड़ी रकम ट्रान्सफर की है.  बता दें कि अशोक कुमार मिश्रा बंगाल के पुरुलिया जिले के बांकुरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक हैं. वे अनूप मजी उर्फ लाला के बेहद करीबी माने जाते हैं.

लेन-देन टीएमसी  नेता विनय मिश्रा के इशारे पर किया गया 

ईडी के अनुसार पूछताछ के दौरान अशोक मिश्रा ने एजेंसी को बताया कि यह लेन-देन टीएमसी के युवा नेता विनय मिश्रा के इशारे पर किया गया था.  ED ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान अशोक मिश्रा ने एजेंसी को बताया कि यह लेनदेन राजनीतिक दबाव में किया गया था. ईडी ने अपने सबमिशन में कहा मिश्रा ने स्वीकार किया कि उन्होंने विनय मिश्रा के कहने पर दिल्ली में लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की व्यवस्था की. राशि की व्यवस्था अनूप मांजी के एकाउंटेंट नीरज सिंह के माध्यम से की गयी थी. सबमिशन में कहा गया है कि अशोक मिश्रा ने बताया कि विनय मिश्रा टीएमसी के सचिव थे और सांसद अभिषेक बनर्जी के बहुत करीबी थे.

  मिश्रा ने कहा, अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनका करियर खत्म हो जाता

ED के अनुसार राजनीतिक दबाव और पार्टी में उनके रसूख को देखते हुए उन्हें विनय की बात मनानी पड़ी और यह काम करना पड़ा. अशोक मिश्रा ने जानकारी दी किअगर वे ऐसा नहीं करते तो उनका करियर खत्म हो जाता.  उन्होंने अभिषेक बनर्जी के करीबी रिश्तेदार के लिए भारत से लंदन गैर-बैंकिंग चैनल के माध्यम से पैसा ट्रान्सफर किया. थाईलैंड में ट्रान्सफर  हुई राशि रुजिरा बनर्जी से संबंधित थी. ED द्वारा जब्त  नीरज सिंह के रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर  दावा किया गया है कि अशोक मिश्रा को 2020 में केवल 109 दिनों में अवैध कोयला खनन के माध्यम से अपराध की आय के रूप में 168 करोड़ रुपये मिले. रिकॉर्ड्स से यह भी पता चलता है कि पिछले दो वर्षों में मांजी ने अवैध कोयला खनन के माध्यम से 1,352 करोड़ रुपये कमाये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp