Latehar : रांची-मेदिनीनगर एनएच पर लातेहार शहर के भारूका पेट्रोल पंप पास एक ट्रक और सवारी गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में दो की हालत गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर की ओर से सवारी गाड़ी आ रही थी और रांची की ओर से ट्रक आ रही थी. भारुका पेट्रोल पंप के सामने दोनों में सीधी भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी में सवार मोहम्मद नसीम अहमद, मो. अरशद, मोहम्मद साबिर और सोनू कुरैशी घायल हो गए. मोहम्मद नसीम और सोनू कुरैशी को रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना बुधवार की संध्या तकरीबन 8:00 बजे की है. घटना के बाद तकरीबन आधे घंटे तक सड़क जाम रहा, बाद में पुलिस ने सड़क जाम हटाया.
इसे भी पढ़ें : Breaking : विधायक प्रदीप यादव को साथ लेकर उनके घर में ईडी की छापेमारी
Leave a Reply