Ranchi: झारखंड के मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स अस्पताल, रांची में ड्रग इंस्पेक्टरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया. इसका विषय “Safe Blood Transfusion” था.
संयुक्त निदेशक (ड्रग्स) सुरेन्द्र प्रसाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल थे. उन्होंने इस आयोजन की सराहना की. ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. नम्रता शरण ने “रक्त घटकों के लाभ” और तकनीकी पर्यवेक्षक ने “रोगियों की सुरक्षा के लिए जेल प्रौद्योगिकी और रसायन विज्ञान प्रौद्योगिकी के लाभ” पर प्रस्तुति दी.
इसे भी पढ़ें-अगले माह से बढ़ेगा 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मियों का वेतन, रेलवे चिकित्सा कर्मियों की भी बल्ले-बल्ले
सम्मानित किये गये ड्रग इंस्पेक्टर
इस दौरान सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अस्पताल के केंद्र प्रमुख डॉ. मो. मुख्तार सईद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य “सुरक्षित रक्त संक्रमण” पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें-रांचीः सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश