Search

रांची के वार्ड-4 का हाल : हल्‍की बारिश में सड़कें बन जाती है तालाब, नालियों पर नहीं है स्‍लैब

Ranchi : मॉनसून आने से करीब एक महीना पहले से रांची नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों के बड़े एवं छोटे नालियों की साफ-सफाई की जा रही थी. जलजमाव न हो इसकी तैयारी की जा रही थी. वहीं शहर के बड़े एवं खतरनाक नाले को ढकने का भी काम शुरू किया गया था. मगर मॉनसून आ जाने के बाद भी कई इलाकों में स्थिति जस की तस है. हल्‍की सी बारिश में मुहल्‍ले तालाब बन जा रहे हैं. वहीं कई खुले नाले खतरनाक. रांची के वार्ड नंबर-4 के वसंत विहार और मस्जिद गली में हल्‍की बारिश में नाली का पानी सड़कों पर भर जाता है. नालियों पर स्लैब भी नहीं रखा गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. हालांकि जहां नाली पर स्लैब नहीं है, वैसे कुछ जगहों को निगम ने रिबन से घेर दिया है. मस्जिद गली में सड़क का हाल भी बेहाल है. हल्‍की बारिश में रोड पर पानी और कीचड़ भर जाता है. इसे भी पढ़ें :मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-56-percent-voting-till-3-pm/">मांडर

उपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 56.03 फीसदी वोटिंग

बरसात में मस्जिद गली में नर्क वाली स्थिति

स्थानीय शमीम ने बताया कि रोड बनने के लिए मटेरियल गिराने के बाद वापस उठा लिया गया. बरसात में पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है. नाली की स्थिति भी खराब है. नालियां भरी हुई है. हल्‍की बारिश में ही सड़क पर पानी बहने लगता है. कई जगह नालियों पर स्लैब भी नहीं रखा है. निगम के पदाधिकारी कई बार आए, मगर अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. बरसात में मस्जिद गली में नर्क वाली स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वही वसंत विहार के दीपक ने बताया कि इलाक़ा नीचा होने के कारण पानी जमा हो जाता है. नालिया भी सही से साफ नहीं कराई गई है. बारिश होते ही पानी सड़क पर जमा हो जाता है. खुली नालियां लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/2-41-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" />

नालियों पर स्लैब लगाने के लिए नापी हो गई है, जल्द ही ढका जायेगा : पार्षद

वार्ड-4 के पार्षद उसना उरांव ने बताया कि मस्जिद गली में सीवरेज के कारण खुदाई हुई है. बालू नहीं मिलने के कारण काम रुक गया है, जिससे सड़क नहीं बन पाई है. हमारे वार्ड में नालियों पर स्लैब लगाने के लिए नापी हो गई है, इसे जल्द ही लगाने का काम किया जाएगा. कुसुम बिहार के बड़े नाले को खतरनाक नाला चिन्हित करके नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp