Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में बुधवार को आरके सिंह फैंस क्लब ने महामंत्री अजय सिंह बब्बू की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. क्लब के महामंत्री और अध्यक्ष ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह को पुष्पगुच्छ देकर मेटल फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पूरे कर्मचारियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी. क्लब के अन्य सदस्यों ने भी माला पहनाकर दोनों का अभिवादन किया. कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स कर्मचारियों का लगातार स्नेह मिलता रहा है. भारतवर्ष में कोई भी पद मिल जाए, लेकिन जब तक अपने घर के कर्मचारी साथियों का प्यार और स्नेह नहीं मिलता तब तक अधूरा लगता है. दिन-रात और तेज ऊर्जा के साथ कर्मचारी हित में काम करते रहेंगे. देश के सभी ट्रेड यूनियन नेताओं को हम लोगों द्वारा किए गए बीते वर्षों में कार्य को उल्लेखित कर ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. आरके सिंह फैंस क्लब लगातार सामाजिक दायित्व को निभाते हुए समाज में भी सार्वजनिक कार्य करती रही है और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उसको हर तरह से सहयोग किया है. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने क्लब के सदस्यों को लगातार सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सब यूनियन के एक अंग के रूप में कार्य कर रहे हैं. क्लब के महामंत्री अजय सिंह बब्बू ने बताया कि क्लब बीते दिनों रक्तदान शिविर लगाया गया था और वैक्सीन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया था. ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन दिया गया था. अंत में धन्यवाद ज्ञापन रामविलास शर्मा ने किया. कार्यक्रम में रवि सिंह, अमित शुक्ला, श्याम किशोर सिंह, संजीत कुमार सिंह, परिमल प्रियदर्शी, मो. नासिर, चंदन पांडे, राजीव, आशुतोष सिंह, एबी सिंह आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]