Ranchi : AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार की देर शाम झारखंड समेत कई राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. के. राजू को झारखंड का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने इसकी जानकारी दी.
पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं के राजू
के. राजू, जो वर्तमान में कांग्रेस के SC, ST, OBC, और माइनॉरिटीज विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं, तेलंगाना के हैदराबाद के निवासी हैं. वे पूर्व में आईएएस अधिकारी रहे हैं और राहुल गांधी के करीबी नेताओं में उनकी गिनती होती है. के. राजू एक अनुभवी और बेहतरीन संगठनकर्ता है. उनके मार्गदर्शन में झारखंड में कांग्रेस का संगठन और मजबूत होगा.
जाने किसे कहा का प्रभारी किया गया नियुक्त :
- भूपेश बघेल: पंजाब
- डॉ. सईद नसीर हुसैन: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
- रजनी पाटिल: हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़
- बीके हरिप्रसाद: हरियाणा
- हरीश चौधरी: मध्य प्रदेश
- गिरीश चोड़नकर: तमिलनाडु
- अजय कुमार लल्लू: ओडिशा
- के. राजू: झारखंड
- मीनाक्षी नटराजन: तेलंगाना
- सप्तगिरि एस उल्का: मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड
- कृष्णा अल्लवरु: बिहार
गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर
बता दे कि गुलाम अहमद मीर को दिसंबर 2023 में ही झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल में कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक रहा, जहां लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट संख्या एक से बढ़कर दो हुई. वहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 16 सीटों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.