New Delhi : प्रियंका गांधी वायनाड सीट से उप चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे. इसके साथ उन्होंने प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने की बात कही. खरगे ने इस दौरान प्रियंका गांधी से जुड़े एक पुराने स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का प्रयोग करते हुए कहा कि वह वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी. राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला किया और अपने पारिवारिक गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में रहने का फैसला किया. मालूम हो कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश में रायबरेली सीट पर प्रभावशाली जीत हासिल की है. बताया गया कि यहां मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें इस मामले पर चर्चा की गई. इसके बाद खरगे में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी घोषणा की.
इसे भी पढ़ें –यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप : सर्बिया और इंग्लैंड के प्रशसंकों के बीच झड़प, आठ हिरासत में
[wpse_comments_template]