Patna : विपक्षी एकजुटता को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहल को झटका लगा है. पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक बुलायी गयी है. इस महाबैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है. नीतीश कुमार ने इस बैठक के लिए सभी दलों को न्योता दिया है. पिछले महीने कांग्रेस ने कहा था कि वह इस बैठक में शामिल होगी, लेकिन शनिवार को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में न तो राहुल गांधी शामिल होंगे और न ही मल्लिकार्जुन खड़गे.
प्रदेश कांग्रेस की बैठक में इसकी घोषणा की गयी
बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में एक तरफ जहां पार्टी के विधायक दल के नए नेता को चुना गया, तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और खड़गे में से कोई भी एकजुटता बैठक में शामिल नहीं होंगे. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं और 12 जून तक उनके देश में वापस लौटने का कार्यक्रम नहीं है. इस मामले में नीतीश कुमार से पहले ही राहुल गांधी की बातचीत हो चुकी थी. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से किसी बड़े राज्य के मुख्यमंत्री और सीनियर लीडर ही 12 जून की बैठक में शामिल होंगे.
कांग्रेस ने मंजूर कर लिया था नीतीश का न्योता
पिछले महीने कांग्रेस ने कहा था कि वह विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 29 मई को कहा था कि नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता दिया है, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है. अधीर रंजन ने कहा था, एक बार विपक्ष एकजुट हो जाए तो पीएम मोदी को चुनाव में हराने का मौका मिल जाएगा. भारत की अन्य विपक्षी पार्टियों को हम पहले दिन से यही बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष में कुछ इससे सहमत हैं तो कुछ असहमत. हम कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को देखते हैं, जिन्हें कांग्रेस के साथ आने में दिक्कत होती है. कांग्रेस की ओर से हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को जिम्मेदारी दी थी कि जिन्हें बुलाना है बुला लें.
ममता ने दिया था बैठक का विचार
पटना में विपक्षी नेताओं की एक बैठक आयोजित करने का विचार ममता बनर्जी ने दिया था, जिन्होंने बीते महीने कोलकाता में कुमार से मुलाकात के दौरान जयप्रकाश नारायण की स्मृति का आह्वान किया था. विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर नीतीश ने न केवल उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे कांग्रेस के सहयोगियों के साथ मुलाकात की बल्कि तेलंगाना के सीएम केसीआर जैसे विरोधियों के साथ भी मुलाकात की है.
इसे भी पढ़ें – रेल मंत्री से विपक्ष ने मांगा इस्तीफा, अश्विनी वैष्णव ने दिया यह जवाब
[wpse_comments_template]