NewDelhi : मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को आज गुरुवार को दो साल कारावास की सजा सुनायी गयी. कांग्रेस ने इसे लेकर कहा कि उसके नेता को सच बोलने और सरकार के ‘काले कारनामों’ को उजागर करने की सजा मिल रही है, लेकिन राहुल बिना डरे सच बोलते रहेंगे. यह भी कहा कि वह कानून के तहत लड़ाई लड़ेगी और अदालत के इस फैसले को गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती देगी.
‘Truth is my God,’ Rahul Gandhi quotes Mahatma Gandhi after being convicted for defamation; Congress says will fight as per law
Read @ANI Story | https://t.co/7pUMwrs90S#RahulGandhi #mahatmagandhi #Congress pic.twitter.com/4Mnlzw4dWN
— ANI Digital (@ani_digital) March 23, 2023
He has been granted bail. We knew from the beginning because they kept changing judges. We believe in law, judiciary and we will fight against this as per law: Congress President Mallikarjun Kharge on Rahul Gandhi found guilty in the criminal defamation case filed against him… pic.twitter.com/9ANeParYWW
— ANI (@ANI) March 23, 2023
शाह व शहंशाह एक ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं जहाँ विपक्ष चुपचाप कोने में पड़ा रहे, जहाँ मीडिया इनकी धुन पर नाचे, जहाँ संस्थाएँ इनके इशारे पर काम करें। @RahulGandhi ऐसा नहीं होने देंगे। वो सवाल पूछते रहेंगे। उन्हें हिंदुस्तान से इश्क़ है। वो हिंदुस्तान को बर्बाद नहीं होने देंगे। https://t.co/OSNwyyx2O9
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 23, 2023
डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023
इसे भी पढ़ें : बजट सत्र : विपक्षी सांसदों ने वी वॉन्ट JPC, मोदी सरकार डाउन-डाउन के नारे लगाये, बोले खड़गे, यह तानाशाह सरकार है
सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन
अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के एक कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.’ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, पहले न्यायाधीशों को बदला गया….हमको पहले से अंदाजा लग रहा था, लेकिन हम कानून और न्यायपालिका में विश्वास रखने वाले हैं और कानून के तहत लड़ेंगे.’ बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कायर, तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं. जेपीसी की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों…राहुल को दो साल की सजा, जमानत मिली, संसद की सदस्यता रहेगी या जायेगी!
राजनीतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार
राजनीतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ईडी, पुलिस भेजती है.राजनीतिक भाषणों पर केस थोपती है.उन्होंने कहा, हम उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, यह न्यू इंडिया है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ईडी, सीबीआई, पुलिस, प्राथमिकी सबसे लाद दिये जाओगे. राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है. देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह सच बोलते रहेंगे.
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.’’ पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, अब तो हालत यह हो गयी है कि मोदी जी का नाम लेने से ही मानहानि हो जाती है.
राहुल गांधी ने किस संदर्भ में बयान दिया था, उसे तो देखिए. ललित मोदी, नीरव मोदी, ऐसे और भी मोदी हैं, जो देश का पैसा लूटकर भाग गये, उनके बारे में उन्होंने बात की थी.
विपक्ष चुपचाप कोने में पड़ा रहे, जहां मीडिया इनकी धुन पर नाचे
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘‘शाह व शहंशाह एक ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं जहां विपक्ष चुपचाप कोने में पड़ा रहे, जहां मीडिया इनकी धुन पर नाचे, जहां संस्थाएं इनके इशारे पर काम करें. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ऐसा नहीं होने देंगे. वह सवाल पूछते रहेंगे. उन्हें हिंदुस्तान से इश्क़ है. वह हिंदुस्तान को बर्बाद नहीं होने देंगे.
उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें आज दो साल कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता उसके फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें. फैसला सुनाये जाते समय राहुल गांधी अदालत में मौजूद थे.