Search

चार दिन बाद दिल्ली से रांची लौटे कांग्रेस विधायकों का दावा, बहुत जल्द मंत्री और संगठन में होगा बदलाव

Ranchi : विगत चार दिनों से चंपाई सोरेन सरकार में कांग्रेस के पुराने मंत्री नहीं बदले जाने से नाराज दिल्ली में जमे विधायक रांची लौट आये हैं. सभी आठ विधायक देर शाम फ्लाईट से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हम अपनी मांग पर नहीं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण दिल्ली गए. हमारे कार्यकर्ता बदलाव चाहते थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेताओं ने हमारी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और गंभीरता से लिया. कहा कि नेतृत्व के निर्णय पर भरोसा रखें. आपलोग क्षमतावान नेता हैं, आप जाईए और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. विधायक इरफान ने दावा किया है कि बहुत जल्द झारखंड के मंत्रियों और संगठन में फेरबदल होगा. उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से कतई नहीं है. आज हमारे प्रखर युवा नेता हेमंत सोरेन जो जेल गए हैं, उसमें इन मंत्रियों का भी बड़ा योगदान रहा है. हमारे प्रभारी गुलाम अहमद मीर और केंद्रीय नेता बी वेणुगोपाल अच्छे नेता हैं. इन दोनों ने हमारी बातों को ध्यान से सुना है और भरोसा दिया है. इधर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा कि अपनी मांग और आवाज उठाना संगठन, सरकार और परिवार में जरूरी काम होता है. इससे सरकार, संगठन और परिवार में मजबूती आती है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने हमारी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/criminals-shot-a-couple-in-ranchis-ojha-market-police-engaged-in-investigation/">रांची

के ओझा मार्केट में अपराधियों ने दंपती को मारी गोली, दोनों की मौत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp