- मुट्ठी भर धनकुबेर वर्तमान व्यवस्था पर कर रहे शासन
- युवाओं के भविष्य को पूरी तरह से कर दिया चकनाचूर
‘देश में बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सबसे अधिक’
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के अन्यायों की लंबी सूची में भारत के लोगों को भारी कष्ट सहने पर मजबूर कर दिया है. बेरोजगार लोगों की संख्या तीन गुना हो गई है. देश में बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सबसे अधिक है. तीन में से एक ग्रेजुएट नौकरी की तलाश में है, लेकिन नहीं मिल रही है. वहीं, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी, आटा, दाल, चावल, खाना पकाने का तेल, दूध सब कुछ महंगा हो गया है. आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाया गया. घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर है.‘आरोपियों और अपराधियों को बचाती है सरकार’
ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के काले कानूनों ने किसानों को एक साल तक धरने पर बैठने को मजबूर किया. 750 किसान शहीद हो गए. भाजपा बलात्कारियों को रिहा करती है और बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर आदि आरोपियों और अपराधियों को बचाती है. अनियोजित लॉकडाउन के कारण चार करोड़ गरीब प्रवासियों को पैदल चलना पड़ा. बिनाशकारी डेल्टा लहर में शवों को गंगा में तैरते हुए छोड़ दिया गया. डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि 47 लाख लोग मारे गए, जो सरकारी आकड़ों से 10 गुना अधिक है.‘न्याय का हक मिलने तक लड़ेंगे लड़ाई’
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि मोदी सरकार और भाजपा-आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि भारत के लोग वास्तविकता देखें. लेकिन भारत को अब एहसास हो गया है कि शक्तिशाली तरीके से अपनी आवाज उठाएगा. न्याय का हक मिलने तक भारत लड़ेगा हमारे नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के माध्यम से आगामी 2024 के चुनावों में एक साथ मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने निकाली प्रभातफेरी, शहर का माहौल हुआ भक्तिमय
- कुजू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान ने की निशान साहेब की सेवा
- गगन कौर ने पिंकी गांधी को सरोपा देकर किया सम्मानित
alt="" width="600" height="400" /> रामगढ़ : श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व मनाने के लिए शहर में गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से प्रभात फेरी आरंभ की गई. संगत पियो पावल खंडेदार हुए जन्म सोहेला, निर्मल रसना अमीर पियो सदा सुहेले घर ले जियो, गोबिंद मिलन की एह तेरी बरिया, हम ऐसे तू ऐसा माधो हम ऐसे तू ऐसा आदि शबद गायन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. वहीं निशान साहेब पर पुष्प की माला डाली, निशान साहेब की सेवा कुजू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार रामदयाल सिंह चोपड़ा कर रहे थे. शनिवार को प्रभात फेरी गुरुद्वारा से किला मंदिर होते हुए लोहार टोला वैष्णो देवी मंदिर की गली से होते हुए सुभाष चौक गुरुद्वारा साहिब पहुंची. प्रभात फेरी नर्सरी स्कूल की प्रबंध कमेटी द्वारा रखी गई थी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गगन कौर जग्गी के द्वारा पिंकी गांधी को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. प्रभात फेरी में गुरुद्वारा के मीत प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सैनी, रघुबीर सिंह छाबड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी, राजा कालरा, तेजिंदर सिंह सोनी, पपिंदर सिंह खंबे, त्रिलोचन सिंह जस्सल, हरजीत सिंह, इकबाल सिंह, कमल जस्सल, जसमीत कौर सोनी, सूमी जोली, गुरबख्श सैनी, मनमोहन सिंह लांबा, गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी गुरजीत सिंह सहित कई लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/nishi-pandeys-role-in-the-murder-of-mla-representative-suspected-cid-recommends-action/">विधायक
प्रतिनिधि की हत्या में निशि पांडेय की भूमिका संदिग्ध, CID ने की कार्रवाई की सिफारिश [wpse_comments_template]