Chaibasa : केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश की कमजोर अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 14 नवंबर से कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती से 29 नवंबर 2021 तक सप्ताहव्यापी कार्यक्रम होगा. इसमें वार्ड-पंचायतों और गांवों में बैठक, पदयात्रा, प्रभात-फेरी आदि का आयोजन किया जाएगा. रविवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजन बोयपाई की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम को कार्यान्वित करने की रुपरेखा तय की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर को पुनः बैठक की जाएगी. इसे भी पढ़ें : सीतारामडेरा">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा
: जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई बैठक में सांसद, विधायक सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ/विभागों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष नीला नाग, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासंदा, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन गौड़, जानवी कुदादा, दिकु सावैयां, रामेश्वर बहानदा, सनातन बिरुवा, प्रखंड उपाध्यक्ष आकाश पूर्ती, विक्रमादित्य सुंडी, मुकेश कुमार, नासिर आल्डा, जगदीश सुंडी, दीपक सोनकर, सुनील सुंडी, सुशील दास आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस बूथ स्तर पर करेगी कार्यक्रम

Leave a Comment