Ranchi: कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में शहीद चौक से राजभवन तक मशाल जुलूस निकाला. इसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे पढ़ें-यूपी के जेलों में माफियाओं को VIP सुविधा देना पड़ा महंगा, 3 जेलों के सुपरिटेंडेंट सस्पेंड
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि अडानी मामले पर कांग्रेस ने आवाज उठाया. राहुल गांधी ने लगातार जेपीसी से पूरे मामले की जांच की मांग की. इसी से घबराकर केंद्र सरकार ने राहुल पर बदले की कार्रवाई की है, और राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई. इससे कांग्रेस घबराने वाली नहीं है. हम केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, DGP से की कार्यकारिणी भंग करने की सिफारिश
Leave a Reply