Search

गोमिया में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा

बेरमो : गोमिया कांग्रेस ने पदयात्रा के जरिये महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया. गोमिया कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय के नेतृत्व में बजाज एलियांज कार्यालय के निकट से बैंक मोड़ तक पदयात्रा निकाली गई. मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस के प्रभारी जवाहरलाल सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के राज में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल, खाने पीने के सामान की कीमत में भारी वृद्धि से गरीब परिवार के लोगों को ठीक से दो वक्त का भोजन नसीब नहीं हो रहा है. कांग्रेस ने आज़ादी के बाद लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत देश में कई उद्योग स्थापित किए, जिससे लोगों को रोजगार मिला और देश का आर्थिक विकास हुआ. लेकिन मोदी सरकार उन सभी उद्योगों को बेचने में लगी है. इस मौके पर सिन्हालाल रजवार, इंटक उपाध्यक्ष बिनोद सिंह, जिला महासचिव रामकिशुन, महिला कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उर्मिला देवी, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष वारिस आलम, प्रखंड कांग्रेस के कोषाध्यक्ष फिरोज खान, यूथ कांग्रेस सचिव शंकर साव, शराफत अंसारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, वरिष्ठ नेता बद्री प्रसाद, अभय सिन्हा, महावीर साव, बिटू प्रसाद, देवरंजन भी मौजूद थे. सभा का संचालन कृष्णा सिंह ने किया. यह भी पढ़ें : भीषण">https://lagatar.in/dhanbad-is-facing-the-problem-of-heavy-traffic-jam/">भीषण

ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा धनबाद [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp