Search

पुलिस को नुकसान पहुंचाने की साजिश विफल, 15 किलो का लैंड माइंस बरामद

कुरुपनिया-बोकारो थर्मल मुख्य सड़क पर पुलिया के नीचे 15 किलो का लैंड माइंस बरामद

Bokaro: पुलिया के नीचे 15 किलो का लैंड माइंस बरामद हुआ है. यह लैंड माइंस सोमवार को गांधीनगर थाना क्षेत्र के खासमहल परियोजना कार्यालय के पास कुरुपनिया-बोकारो थर्मल मुख्य सड़क पर पुलिया के नीचे बरामद हुआ है. लैंडमाइंस बरामद होने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर सीआरपीएफ की मदद से लैंड माइंस को डिफ्यूज कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से पुलिया के नीचे लैंडमाइंस लगाया गया था. जिस साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें- सरयू">https://lagatar.in/bjp-takes-flying-arrow-in-response-to-saryus-anonymous-tweet/78481/">सरयू

के बेनाम ट्वीट पर प्रतिक्रिया देकर भाजपा ने उड़ता तीर ले लिया

गुप्त सूचना पर बरामद हुआ लैंड माइंस

पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिया के नीचे लैंड माइंस लगा हुआ है. जिसके बाद गांधीनगर थाना और सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की कंपनी घटनास्थल पर पहुंची, उनके साथ बोकारो से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कॉयड भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद लैंड माइंस को डिफ्यूज कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp