बाजार में गुरुवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स">https://www.moneycontrol.com/indian-indices/sensex-4.html">सेंसेक्स
और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स 50300 के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 14850 के पार चला गया है. बीएसई इंडेक्स के अधिकतर शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.62 फीसदी की बढ़त है. इसे भी पढ़े : तिलैया">https://lagatar.in/district-administration-engaged-in-efforts-to-enhance-the-beauty-of-tilaiya-dam/38909/">तिलैया
डैम की खूबसूरती बढ़ाने की कवायद में जुटा जिला प्रशासन
बजाज फाइनेंस और एक्सिस टॉप गेनर
फिलहाल कारोबार में सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ 50270 के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 150 अंक उछलकर 14870 के स्तर पर बना हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसलिए एक्सचेंज पर तीनों इंडेक्स में 2 फीसदी तक की बढ़त है आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल है. इसे भी पढ़े :बंगाल">https://lagatar.in/bengal-bomb-thrown-near-bjp-mps-house-3-people-injured-including-a-child/38899/">बंगाल: BJP सांसद के घर के पास फेंका गया बम, एक बच्चे समेत 3 लोग घायल
एशियाई बाजारों में भी तेजी
यूएस फेड ने संकेत दिया है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव लंबे समय तक नहीं होगा. वहीं जीडीपी के अनुमान को बढ़ा दिया है. जिसके बाद ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिल रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े :जो">https://lagatar.in/joe-biden-calls-putin-a-murderer-russia-withdraws-ambassador-speculates-return-of-cold-war/38905/">जोबाइडेन ने पुतिन को हत्यारा करार दिया, रूस ने वापस बुलाया राजदूत, शीतयुद्ध की वापसी के कयास
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 205.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो बुधवार को 203.71 लाख करोड़ रुपये था. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर दिख रहे हैं. वहीं 2 शेयर लाल निशान पर हैं. बजाज फाइनेंस, ONGC, एक्सिस बैंक, M&M, इंडसइंड बैंक, LT, SBI, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व और मारुति आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इंफोसिस और डॉ रेड्डीज आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े :आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-there-will-be-a-festive-atmosphere-in-the-family-of-aries-people/38901/">आजका राशिफल: मेष राशि वालों के परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा
Leave a Comment