Search

खाना पकाना आफत, रसोई गैस 50 रुपये हुई महंगी, 5 किलो वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़े

LagatarDesk :   देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है. महंगाई रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है. इसकी तुलना में लोगों की आमदनी रत्ती बराबर भी नहीं बढ़ रही है. बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को एक और झटका लगा है. 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर और 5 किलो वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ गये हैं. रसोई गैस 50 रुपये और छोटे सिलेंडर 18 रुपये महंगा हो गया. हालांकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गयी है. (पढ़ें, Corona">https://lagatar.in/corona-update-78-new-patients-found-in-24-hours-375-infected-patients-in-the-state/">Corona

Update : 24 घंटे में मिले 78 नये मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 375)

दिल्ली में 1053 रुपये में मिल रहा घरेलू सिलेंडर

दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गयी. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर 1053, कोलकाता में 1079, चेन्नई में 1069 और पटना में 1143 बिक रहा है. इसके अलावा लखनऊ में 14.2 किलो वाले गैस की कीमत 1091, जयपुर में 1057,  इंदौर में 1081, अहमदाबाद में 1060, पुणे में 1056, गोरखपुर में 1062, भोपाल में 1059 और आगरा में 1066 रुपये हो गयी है. इसे भी पढ़ें : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-ranveer-singh-who-made-his-debut-with-band-baaja-baaraat-is-now-doing-playback-singing-ruling-the-industry-for-12-years/">Birthday

Special : बैंड बाजा बारात से डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह अब कर रहे प्लेबैक सिंगिंग, इंडस्ट्री में 12 साल से कर रहे राज

एक साल में 240.5 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

रसोई गैस सिलेंडर भी साल दर साल महंगा होता जा रहा है. सिलेंडर महंगा होने से लोगों को घर में चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो गया है. पिछले एक साल में 7 बार इसकी कीमत बढ़ी है. जिससे यह 240.5 रुपये महंगा हो गया है. 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये बढ़े थे. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 18 अगस्त को 25, 1 सितंबर को 25, 1 अक्टूबर को 15, 23 मार्च को 50 रुपये, मई में 50 और 6 जुलाई को 50 रुपये का इजाफा हुआ.

1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की हुई थी कटौती

मालूम हो कि 1 जुलाई को तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गयी थी. जिसके बाद द‍िल्‍ली में कमर्श‍ियल स‍िलिंडर की कीमत घटकर 2021 रुपये हो गयी थी. अब 6 जुलाई को कीमत में और कटौती होने के बाद यह 2012.50 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह कोलकाता में 19 क‍िलो वाला कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 2132 रुपये में म‍िलेगा. मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्‍नई में 2177.50 रुपये पर पहुंच गयी है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-today-lalu-will-be-taken-by-air-ambulance-to-delhi-will-be-admitted-in-aiims/">पटना

: आज एयर एंबुलेंस से लालू को ले जाया जायेगा दिल्ली, एम्स में कराया जायेगा भर्ती [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp