Search

कोरोनाः सोमवार से विमान यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

Ranchi: बिरसा">https://en.wikipedia.org/w/index.php?search=birsa+munda+airport+ranchi&title=Special%3ASearch&profile=advanced&fulltext=1&advancedSearch-current=%7B%7D&ns0=1">बिरसा

मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों को विमान प्रस्थान के समय से तीन घंटे पहले पहुंचना होगा. रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह निर्देश रांची से आवाजाही करने वाले सभी एयरलाइंस कंपनियों को दे दी है. एयरलाइंस कंपनियां रांची से दूसरे शहरों में प्रस्थान करने वाले यात्रियों को इसकी सूचना उपलब्ध करा रही हैं.

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने क्या कहा

इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि सोमवार से रांची एयरपोर्ट आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना जांच की जाएगी. यहां से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. सामाजिक दूरी के साथ-साथ यहां टचलेस सुरक्षा जांच की व्यवस्था है. इन जांच प्रक्रियाओं में समय लगता है. ऐसी स्थिति में देर से एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की फ्लाइट छूट सकती है. इस परिस्थिति से यात्रियों को बचाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.

दिन में विमानों की आवाजाही है बंद

रांची एयरपोर्ट पर दिन के 10.45 से लेकर 5.45 बजे तक विमानों का परिचालन नहीं हो रहा है. इसलिए सुबह और रात के दौरान यात्रियों की भीड़ हो रही है. कोविड-19 जांच की प्रक्रिया आसानी से हो और यात्री सही समय पर प्रस्थान कर सकें इसलिए तीन घंटे पहले रिपोर्टिंग टाइम की गई है. https://english.lagatar.in/action-not-yet-taken-against-the-operator-of-the-chemical-factory-the-victims-family-is-pleading-for-justice/45398/

https://english.lagatar.in/chaibasa-two-naxalites-of-10-lakh-eminent-maharaja-pramanik-squad-arrested/45426/

https://english.lagatar.in/auto-drivers-demand-to-set-up-a-vaccination-camp/45440/

https://english.lagatar.in/candles-lit-by-easter-in-memory-of-departed-relatives/45453/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp