Search

बिना PPE किट पहने बोकारो सदर अस्पताल में हो रही है कोरोना की जांच

Bokaro: एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण से बेपरवाह होकर बिना PPE किट पहने ही लोगों की जांच कर रहे हैं. जहां सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिलों में निर्देश जारी किया है. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित हो सकें. लेकिन बोकारो सदर अस्पताल में जिस तरह से बिना PPE किट पहने स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://english.lagatar.in/koderma-104-year-old-woman-took-corona-vaccine-said-do-not-pay-attention-to-rumors/47873/">कोडरमा:

104 वर्षीय वृद्ध महिला ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान

बिना PPE किट जांच, कैसे रुकेगा संक्रमण ?

स्वास्थ्य कर्मियों के काम करने की इस व्यवस्था ने शासन प्रशासन के लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. बताया जा रहा है कि कोरोना की ये दूसरी लहर पहले से भी तेजी से फैल रही है. ऐसे में बिना PPE किट पहने ही कोराना जांच करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, सहज ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

 

इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://english.lagatar.in/koderma-attack-on-police-team-to-conduct-raids-six-jawans-injured-one-arrested/47802/">कोडरमा:

छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, छह जवान घायल, एक गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp