Ranchi : कोरोना का असर : जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के बाद राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता भी स्थगित. तीरंदाजी महासंघ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लिया फैसला. इसी माह छत्तीसगढ़ में शुरू होनी थी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता. आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी. इस बीच कोरोना की दूसरी लहर के कारण मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी होने लगी है. इस कारण आयोजकों ने प्रतियोगिता का स्थगित करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें : BOKARO – लूट कांड का 8 घंटे के अंदर उद्भेदन, हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार II LIVE LAGATAR II
कोरोना का असर : सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता भी स्थगित हुई थी
इससे पहले तीन अप्रैल से सिमडेगा में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता भी कोरोना के मामले पाए जाने के बाद स्थगित कर दी गई थी.चैंपियनशिप तीन अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलने वाली थी. सिमडेगा के उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रतियोगिता को स्थगित करने का निर्णय लिया. मंगलवार को चंडीगढ़ की टीम सिमडेगा पहुंची थी. टीम की सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की गई थी. इसमें पांच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गईं.
झारखंड और चंडीगढ़ की 11 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
साथ ही झारखंड की टीम की भी छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. एक कोच को भी कोरोना हो गया. एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. मंगलवार को चंडीगढ की टीम सिमडेगा पहुंची थी, जहां आयोजन समिति की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया था. पहले खिलाड़ियों को सैनिटाइज किया गया था.
https://english.lagatar.in/chief-minister-directive-in-police-lathicharge-case-dhanbad-sindri-sdpo-will-investigate-action-will-be-taken/44359/
https://english.lagatar.in/west-bengal-elections-uproar-as-mamata-banerjee-arrives-at-gokulnagar-booth-tmc-accuses-central-forces-of-assault/44370/