Search

नेपाल हाउस में कोरोना विस्फोट, 15 अफसर संक्रमित, हड़कंप

Ranchi: झारखंड">https://en.wikipedia.org/wiki/Jharkhand">झारखंड

में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रांची के नेपाल हाउस सचिवालय में कोरोना विस्फोट हो गया है. करीब 15 पदाधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. नेपाल हाउस स्थित योजना भवन में 4 पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म किये गये हैं. तीन की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://english.lagatar.in/all-the-wards-in-rims-are-full-there-is-not-a-single-bed-for-corona-patients/46720/">रिम्स

में सभी वार्ड फुल, कोरोना मरीजों के लिए नहीं है एक भी बेड वहीं सचिवालय में भी 8 पदाधिकारियों के संक्रमित होने की खबर है. सभी अधिकारी बीमार होने के बाद छुट्टी में थे. इसी दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन अधिकारियों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, उनमें ज्वाइंट डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर जैसे अधिकारी और कुछ कर्मचारी शामिल हैं. सचिवालय में कोरोना विस्फोट की खबर मिलने के बाद संबंधित डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है. कई कर्मचारी और पदाधिकारियों ने दफ्तर आना बंद कर दिया है. वहीं जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वो पूरा एहतियात बरत रहे हैं. जिन डिपार्टमेंट में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और जिन डिपार्टमेंट में संदिग्ध मरीजों के मिलने की खबर है, उन सभी जगहों को सैनिटाइज किया गया है.

1264 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

झारखंड में मंगलवार को 1264 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 4 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 6844 पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 1144 हो गया है. मंगलवार को मिले 1264 में से रांची के 539 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राजधानी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3665 हो गई है. https://english.lagatar.in/coaching-institutes-should-not-remain-in-confusion-instructions-are-not-to-be-closed-colleges-iti-and-library-will-remain-open/46689/

https://english.lagatar.in/stay-away-from-alcohol-if-you-take-the-vaccine-do-not-even-eat-pen-killer-medicine-do-not-get-pregnant-women-to-get-corona-vaccine/46686/

https://english.lagatar.in/all-the-wards-in-rims-are-full-there-is-not-a-single-bed-for-corona-patients/46720/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp