Search

आरयू में भी कोरोना विस्फोट : ऑडिट कॉर्डिनेटर सहित अबतक 7 कर्मियों की मौत, 15 संक्रमित

Ranchi : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण से कई मौतें हो चुकी हैं. कई स्कूल-कॉलेज भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. रांची यूनिवर्सिटी में भी कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. आरयू के 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. सोमवार को यूनिवर्सिटी के ऑडिट कॉर्डिनेटर वाईएन सिंह की कोरोना से मौत हो गई.

आरयू कैंपस में मातम और डर का माहौल

वहीं अबतक सात कर्मियों की मौत संक्रमण से हो चुकी है. यूनिवर्सिटी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और कर्मियों की मौत से कैंपस में मातम और डर का माहौल है, जिसको देखते हुए सोमवार को RU कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने एक बैठक बुलाई और कुछ अहम निर्णय लिए.

Follow us on WhatsApp