Search

राजधानी के सचिवालय में कोरोना विस्फोट, संक्रमितों की संख्या सैकड़ा पार

Ranchi : राजधानी रांची स्थित सचिवालय में कोरोना विस्फोट. मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच गई है. झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा अब भयावह रूप लेने लगा है. प्रोजेक्ट हाउस और नेपाल हाउस मिलाकर कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से ऊपर चली गई है. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में भी कोविड जांच अभियान चलाया गया. इसमें करीब 400 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने अपना सैंपल दिया है. पुलिस मुख्यालय की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.

जानें किस विभाग में कितने कोरोना मरीज

क्रम संख्याविभाग का नाम CONFIRM SUSPICIOUS/ILLDEATH
1जल संसाधान0705   
2कृषि पशुपालन व सहकारिता0106   
3उद्योग0305 
  4खान व भूत्तव020501
5स्वास्थ्य0501 
6उच्च तकनीकी शिक्षा0501 
7पेयजल व स्वच्छता0908 
8वन व पर्यावरण0200 
9श्रम0105 
10ग्रामीण विकास0011 
11शिक्षा0102 
12सूचना व प्रोद्योगिकी0200 
13पर्यटन व खेलकुद040701
14कार्मिक0204 
15खाद्य आपूर्ति0200 
16पथ निर्माण0200 
17नगर विकास0100 
18परिवहन0102 
19वाणिज्य कर0000 
20कल्याण0002 
21विधि000000  
22ऊर्जा0001 
23कैबिनेट व निगरानी 0103 
24गृह0502 
25योजना सह वित्त1005 
26राजस्व निबंधन व भूमि सुधार1008   
27भवन निर्माण000000
28महिला व बाल विकास050300  
29मंत्रिमंडल निर्वाचन0101 
30सूचना व जनसंपर्क080100  
31उत्पाद व मद्य निषेध0405 

राजधानी में रोज बढ़ रहे कोरोना मरीज

उधर, कोरोना संक्रमण की जद में रिम्स डेंटल की पढ़ाई कर रहे 4 छात्र भी आये हैं. ये सभी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इनमें थर्ड ईयर के तीन छात्र कोरोना संक्रमित हैं. जबकि सेकेंड ईयर का एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित छात्रों के कॉन्टैक्ट में आने वाले छात्रों ने भी जांच के लिए अपना सैंपल दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp