Search

देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डराया, 24 घंटे में मिले 17,336 नये मरीज, 13 की मौत

LagatarDesk : देश में कोरोना की तेज होती रफ्तार डराने लगी है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,336 नये मामले सामने आये. जो गुरुवार की तुलना में 30 फीसदी या 4,294 ज्यादा हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 88,284 हो गयी. ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल है.

पिछले 24 घंटे में 13, 029 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की जान चली गयी. मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,954 हो गयी. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 13, 029 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. पिछले 24 घंटे में 4,01,649 कोरोना सैंपल टेस्ट किये गये. अब तक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं. इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/today-is-zuma-uttar-pradesh-on-high-alert-police-conducted-flag-march-in-sensitive-cities-administrations-eyes-on-religious-places/">आज

जुमा है, उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर, संवेदनशील शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की नजर

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने रफ्तार बढ़ने लगी है. दिल्ली में कोरोना के 1934 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 8.10 फीसदी रही. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5,218 नये मरीज पाये गये. वहीं केरल में 3,890 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसके अलावा तमिलनाडू से 1063, हरियाणा में 872 , कर्नाटक में 858, उत्तर प्रदेश में 634, पश्चिम बंगाल में 745, राजस्थान में 135, गुजरात में 416, बिहार में 116, छत्तीसगढ़ में 114, पंजाब में 113 और गोवा में 151 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/good-start-to-the-stock-market-sensex-jumps-526-points-nifty-crosses-15700-buying-in-banking-stocks/">शेयर

बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 526 अंक उछला, निफ्टी 15700 के पार, बैंकिंग शेयरों में लिवाली [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp