Search

बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का दायरा, रिम्स का सुरक्षा सुपरवाइजर, ट्रॉलीमैन और सुरक्षाकर्मी संक्रमित

Ranchi: रिम्स में एक बार फिर कोरोना के मरीज मिले है. इस बार रिम्स में काम करने वाले एक ट्रॉलीमैन और सुरक्षा में तैनात एक जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित ट्रॉलीमैन का नाम संतोष मांझी है और वह मेडिसिन विभाग में काम कर रहा था. जबकि दूसरा संक्रमित का नाम जेपी मिश्रा है और यह सुरक्षाकर्मी के पद पर काम कर रहा है.रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के पास अपनी सेवा दे रहा था. जबकि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के रिम्स प्रतिनिधि और रिम्स का ही सुपरवाइजर प्रणव कुमार भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

संपर्क में आने वाले लोगों की होगी जांच

कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है, ताकि संक्रमण के दायरे का पता लगाया जा सके.

बढ़ते संक्रमण के बीच काम करना एक बड़ी चुनौती

राज्य भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सबसे अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं रिम्स में काम करने वाले लोगों के लिए संक्रमण से बचाव एक बड़ी चुनौती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp