NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले घटकर 8 हजार से 9 हजार तक सिमटकर रह गये थे, लेकिन मार्च शुरू होते ही कोरोना वायरस के नये मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं.
भारत में कोरोना के नये मामलों की संख्या रोजाना 26 हजार फिर से पार कर गयी है. महाराष्ट्र में हालात बिगड़ गये है. यहां एक बार फिर से सख्त पाबंदियां लगायी जा रही है.
इसे भी पढें : दिल्ली के उप-राज्यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया
कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है तो कुछ राज्य कर्फ्यू पर विचार कर रहे हैं. कोरोना के नये मामलों की तेजी ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअल होगी और दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होगी.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं. बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ रहे मामलों के साथ-साथ टीकाकरण की रफ्तार की भी समीक्षा कर सकते हैं.
इसे भी पढें : म्यांमार : प्रदर्शनकारियों पर सेना ने चलायी खुलेआम गोली, 51 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में गाइडलाइंस का उल्लंघन किया तो प्रतिष्ठान होंगे सील
महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, रेस्तरां, स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने आदेश में कहा है कि जो भी सिनेमा हॉल, होटल या रेस्तरां में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए पाये गये, उन्हें तब तक सील कर दिया जायेगा.