कुछ राज्यों में परीक्षाएं हुई रद्द तो कहीं टली डेट
Ranchi: कोरोना महामारी को देखते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के स्टूडेंट्स ने सीएम से 10वीं की परीक्षाएं रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थिगित करने की मांग की है. स्थिति को देखते हुए कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं कई राज्यों ने सख्ती बरतने के साथ परीक्षा कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला किया है.
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में सीबीएसई की 10वीं परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षाओ स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद और भी कई राज्यों ने अपने बोर्ड एग्जाम को स्थगित कर दिया है. ऐसे में जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं अब विद्यार्थी भी सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार से परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.
alt="" class="wp-image-50512"/>
alt="" class="wp-image-50515"/>
बच्चों ने सरकार से सवाल किया है कि क्या जैक बोर्ड के विद्यार्थी बच्चे नहीं हैं. जब बाकी राज्य पहले अपने बच्चों के हित के बारे में सोच कर परीक्षा को स्थगित कर सकते हैं तो जैक बोर्ड क्यों नहीं. वहीं एक और छात्र ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जिस तरीके से संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लगता है इतनी आसानी से यह खत्म होने वाला नहीं है. ऐसे में एग्जाम नहीं करवाना भी सही नहीं होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा ली जा सकती है.
4 मई से होनी है परीक्षा, मगर अब इस स्थिति में सरकार ने आज एक अहम बैठक बुलाई है और कोरोना को मद्देनजर रखते हुए राज्य के छात्रों के हित के निर्णय लिया जा सकता है.
गौरतलब है की इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में तकरीबन 7.50 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना है. फिलहाल प्रैक्टिकल परीक्षाएं ऑफलाइन ली जा रही हैं.