Search

गुवा व किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में भी कोरोना की दस्तक, सीजीएम व जीएम समेत 13 संक्रमित

Kiriburu: पश्चिम सिंहभूम स्थित सेल नगरी गुवा व किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. गुवा अस्पताल प्रबंधन में सेलकर्मियों व कुछ स्थानीय लोगों की कोरोना जांच में जिसमें सेल की गुवा प्रबंधन के एक महाप्रबंधक तथा एक उप महाप्रबंधक के अलावे एक 18 वर्षीय युवती समेत छह लोग संक्रमित पाए गए. वहीं सेल की किरीबुरु अस्पताल में आज हुई जांच में मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम समेत किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के सात लोग संक्रमित पाए गए. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-dewar-arrested-for-killing-cousin-sister-in-law-as-a-witch/">मनोहरपुर

: चचेरी भाभी को डायन बताकर हत्या करने का आरोपी देवर गिरफ्तार

कोविड जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी

गुवा अस्पताल के चिकित्सक डाक्‍टर विप्लव दास ने बताया कि एक साथ तीन लोगों का संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय अवश्य है लेकिन अस्पताल प्रबंधन सबसे पहले उनके परिवार के सदस्यों से लेकर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कोविड जांच कर संक्रमण के चेन को तोड़ने का कार्य करेगी. साथ हीं कोविड जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-coronas-graph-continues-to-accelerate-658-infected-on-wednesday-active-cases-at-1600/">जमशेदपुर:

कोरोना के ग्राफ में तेजी कायम, बुधवार को मिले 658 संक्रमित, एक्टिव केस 1600 पर

जनता से मास्क व सामाजिक दूरी के इस्तेमाल की अपील

उन्होंने कहा कि गुवा की जनता का सहयोग व सेल प्रबंधन के बेहतर प्रयास व प्रबंधन की वजह से कोरोना की दूसरी लहर को यहां  परास्‍त किया गया था और इस बार भी सभी के सहयोग से हम इसे  मात देने में सफल रहेंगे. उन्होंने तमाम जनता से अपील की है कि वे मास्क व सामाजिक दूरी का इस्तेमाल नियमित करें, बेवजह घर से नहीं निकलें. उन्होंने लोगों से संदेह होने पर कोविड जांच कराने की भी अपील की. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp