की न्यूज डायरी।09 जनवरी।। CM हेमंत का परिवार कोरोना पॉजिटिव। मॉब लिंचिंग पर बरसे रघुवर। रांची में मिलेगी जाम से मुक्ति। संक्रमित भी डालेंगे वोट।इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।।
पिछले 11 दिनों में कोरोना के मामलों में 21 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ ही रहे है.देश में एक दिन में 1 लाख से ज्यादा नये मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 21 फीसदी तक बढ़ गये हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें -सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-utkal-sammilani-distributed-odia-literature-books-for-odia-speaking-students-in-kharsawan/">सरायकेला-खरसावां:उत्कल सम्मीलनी ने बांटीं ओड़ियाभाषी छात्रों के लिये ओड़िया साहित्य की किताबें
महाराष्ट्र के सीएम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की
देश में सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,434 नए मामले आये है.इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है. यही वजह है कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार से सख्त पाबंदियां लागू कर दी है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं दोहराता हूं कि हम अनावश्यक भीड़ को कम करना चाहते हैं लेकिन कोई तालाबंदी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिबंध तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक कि हम सभी COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते. मेरा आपसे अनुरोध है कि लक्षणों के प्रति सतर्क रहें और जल्द से जल्द मेडिकल सलाह लें.
इसे भी पढ़ें -चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-wild-elephants-came-out-of-the-forest-and-came-near-shyamsundarpur-the-team-of-the-forest-department-was-busy-driving-the-elephants-away/">चाकुलिया:जंगल से निकलकर श्यामसुंदरपुर के पास आए जंगली हाथी, वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में जुटा [wpse_comments_template]