- रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 98 बेड
- 80 कोरोना संक्रमित मरीजों का चल रहा है इलाज
- ICU में भर्ती 15 मरीजों में 14 की हालात गंभीर
में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा हर रोज बढ़ रहा है. रिम्स में कोरोना मरीजों की बढ़ी तादाद. साथ ही कोविड अस्पतालों में भी बेड की संख्या कम पड़ने लगी है. हाल ये हो चुका है कि सरकारी व्यवस्था के तहत अब गंभीर रूप से बीमार संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में कोविड के मरीजों के लिए 98 बेड की व्यवस्था है. वर्तमान में 80 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : एस्ट्राजेनेका">https://english.lagatar.in/30-people-in-the-uk-complain-of-clots-after-the-astrazeneca-vaccine-but-the-benefits-outweigh-the-dangers/45072/">एस्ट्राजेनेका
टीका लगवाने के बाद ब्रिटेन में 30 लोगों को थक्के जमने की शिकायत, लेकिन खतरे से ज्यादा हैं फायदे
रिम्स में कोरोना के कितने मरीज भर्ती हैं और यहां कितने बेड हैं
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर कुल बेड की संख्या 30 है, जिसमें 29 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. वहीं ट्रॉमा सेंटर के पहले तल्ले पर पांच बेड हैं, जिसमें दो कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. दूसरे तल्ले पर कोरोना मरीजों के लिए 14 बेड की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 10 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. वहीं ट्रॉमा सेंटर आईसीयू में 15 बेड की व्यवस्था है. इनमें 15 संक्रमित भर्ती हैं. 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिम्स के पेइंग वार्ड में 34 बेड है. इनमें 24 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है.राजधानी में एक्टिव केस का आंकड़ा दो हजार के पार
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मरीज हैं. रांची में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 2196 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां कोरोना के 464 एक्टिव केस हैं. जबकि धनबाद में 111, बोकारो में 108, देवघर में 97, गुमला में 84, रामगढ़ में 54, सिमडेगा में 45, पश्चिमी सिंहभूम में 44 एक्टिव केस हैं. शनिवार को पाकुड़ में भी 18 नए मरीज मिले हैं. https://english.lagatar.in/30-people-in-the-uk-complain-of-clots-after-the-astrazeneca-vaccine-but-the-benefits-outweigh-the-dangers/45072/https://english.lagatar.in/lakhs-lost-due-to-fire-in-electrical-substation-in-dhanbad/45086/
https://english.lagatar.in/story-of-a-laborer-companions-left-alone-after-getting-sick-abroad-returned-from-jharkhand-governments-effort/45100/
https://english.lagatar.in/busy-talking-on-phone-nurse-administers-double-dose-of-covid-19-vaccine-to-kanpur-woman/45098/
Leave a Comment