Search

धनबाद में 11 अप्रैल से निजी अस्पतालों में भी भर्ती हो सकेंगे कोरोना के मरीज

Dhanbad : धनबाद में 11 अप्रैल से निजी अस्पतालों में भी भर्ती हो सकेंगे कोरोना के मरीज. गुरुवार को धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में जिले के निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.
उपायुक्त ने कहा कि 11 अप्रैल, 2021 से सभी चयनित निजी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जा सकता है. साथ ही प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा इलाज और व्यवस्थाओं का ऑडिट कराया जाएगा.

निजी अस्पतालों को दिया गया निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी निजी अस्पतालों को उनकी कुल सामान्य बेड क्षमता के न्यूनतम 10% से 25% एवं आईसीयू में भी न्यूनतम 10% से 25% बेड कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित रखने का और मरीजों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

अस्पतालों को आंतरिक संसाधनों को मोबिलाइज करने का निर्देश

उन्होंने निजी अस्पताल के प्रबंधकों से एक-एक कर उनके अस्पताल में सामान्य और आईसीयू बेड की क्षमता व अन्य उपलब्ध संसाधनों के विषय में विस्तार से विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों का उपचार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों और शर्तों पर किया जाएगा. परंतु यह भी देखना अत्यंत आवश्यक है कि मरीज की सुरक्षा और उसके इलाज में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो.
उपायुक्त ने सभी अस्पताल प्रबंधकों से कहा कि अपने आंतरिक संसाधनों को मोबिलाइज करें और मरीजों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कर उपकरण, दवाई और अन्य सामग्रियों की उपलब्धता अगले दो दिनों में करना सुनिश्चित करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp