Ranchi : राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की आंच अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बगल में स्थित कार्यालय में पांच अधिकारी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. बढ़ते संक्रमण को देख मुख्यमंत्री सचिवालय के कई कर्मियों ने अपना टेस्ट कराया था. जिसमें से पांच अधिकारियों की रिपोर्ट गुरूवार रात पॉजिटिव आयी.
बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक
ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
पांच संक्रमित केस आने के बाद मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में अब गतिविधियां कम हो गयी है. बताया जा रहा है कि सीएम सहित उनके परिवार और उनके आसपास के लोगों का भी जल्द कोविड टेस्ट कराया जा सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरूवार को ही मधुपुर उपचुनाव प्रचार के बाद रांची लौटे हैं. बढ़ते संक्रमण और मिले पांच कोविड केस को देख जल्द ही मुख्यमंत्री आवास व कार्यालय का सेनेटाइजेशन भी कराया जाएगा.
बता दें कि राजधानी रांची में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर साढ़े आठ हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 8691 पर पहुंच गया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां एक्टिव केस की संख्या 2768 पर पहुंच गया है.