Search

कोरोना रिटर्न्स : मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मीटिंग शुरू, सख्त कदम उठाये जाने की संभावना

NewDelhi : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गयी. बैठक में देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की जा रही है. बता दें कि एक सप्ताह से देश में लगातार नये कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्य ऐसे हैं. जहां से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही देश में वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है.

  ममता बनर्जी और योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए

बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए हैं.  कोरोना के प्रकोप के अलावा पीएम मोदी देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. खबर है कि  प्रधानमंत्री राज्यों के टीकाकरण की प्रगति और इसमें आने वाली परेशानियों की भी समीक्षा करेंगे. बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय के अलावा आईसीएमआर और एनसीडीसी के शीर्ष अधिकारियों के भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp