की न्यूज डायरी ।। 7 अप्रैल ।।टीवीएनएल MD अरविंद कुमार छोड़ेंगे पद,मुख्तार अंसारी यूपी जेल शिफ्ट,असम लेखिका पर क्यों लगा देशद्रोह,राफेल विवाद के अलावा झारखंड की कई खबरें
कोरोना के आंकड़ों ने पैदा की दहशत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों ने लोगों की सांसें सांसत में डाल दीं हैं. बीते 24 घंटों में अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नये मामले दर्ज हुए और 630 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,28,01,785 पहुंच गये हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गयी है. इसे भी पढ़ें : भारत-फ्रांस">https://english.lagatar.in/india-france-rafale-fighter-jet-deal-learn-how-a-state-scandal-was-buried/46239/">भारत-फ्रांसराफेल लड़ाकू जेट सौदा- जानें कैसे एक राजकीय घोटाले को दफन कर दिया गया
दैनिक मामलों में भारत नंबर वन पर
दुनिया भर में नए कोरोना मरीज मिलने के मामले में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत पहले नंबर पर आ गया है. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर भारत है. बुधवार को अमेरिका में 62,283, ब्राजील में 82,869 और भारत में 1,15,736 नये केस दर्ज किये गये हैं. भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां अभी एक दिन में 1 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.सक्रिय मामले 8.43 लाख के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 59,856 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,17,92,135 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नये कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है. फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 8,43,473 पहुंच गये हैं. https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/https://english.lagatar.in/up-police-traveled-900-kilometers-to-bring-mukhtar-ansari-to-banda-jail-around-4-30-am/46365/
Leave a Comment