Search

Corona update : पिछले 24 घंटे में 1 लाख ज्यादा कोरोना मरीज पाये गये , कई राज्यों ने की सख्ती

Lagatar Desk : कोरोना महामारी पूरे देश में फैलता जा रहा है. हर दिन मरीजों की सख्या में इजाफा ही देखने को मिल रहा है. अब यह आकड़ा लोगों को डराने लगा है. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कई लोग संक्रमित हो जा रहे है. कोरोना का आकंड़ा प्रति दिन अब 1 लाख से पार हो जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कुल 1.31 लाख नए केस भारत में आये है. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 800 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है.

बीते 24 घंटों में 1.31 लाख से अधिक मरीज पाये गये हैं

यह आकंड़े राज्य सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.  पिछले 24 घंटे में 1.31 लाख से अधिक मरीज पाये गये हैं, 800 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 60 हज़ार से अधिक लोग ठीक हो गए हैं.

बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने सख्ती कर दी है

 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने सख्ती कर दी है. कई जगहों पर पाबंदी लगा दी गई है. महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है. जहां प्रत्येक दिन के आंकड़े भयावह होते जा रहे है. महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों से प्रत्येक दिन 50 हजार से अधिक मरीज पाये जा रहे है. इसके अलावा दिल्ली में भी 24 घंटों मे साढ़े सात हज़ार मामले सामने आए हैं,जो पिछले करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा है.  

पीएम मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से किया इंकार

जबकि पीएम मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन नहीं करने के बजाये नाइट कर्फ्यू में जोर दिया है. पीएम मोदी ने बीते गुरूवार को कहा कि जब हमारे पास कुछ भी नहीं था, तब हमने कोरोना को पहली लड़ाई लड़ी और उसे हराया था. अब तो हमारे पास संसाधन और ट्रीटमेंट दोनों हैं. अभी कुछ कमी और ढिलाई के कारण कुछ राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है. इसका ध्यान रखना चाहिए. कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग पर ध्यान देने की जरूरत है. ट्रैकिंग बहुत जरूरी है. लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी ने टीका उत्सव मनाने को कहा, साथ ही वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर आगे आने को कहा. पीएम ने कहा कि सभी राज्यों को समय पर वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी. पीएम ने कहा कि अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. प्रोटोकॉल्स का पालन करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp